कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद यमुनोत्री विधानसभा से संजय डोभाल ने चिन्यालीसौड आवास से किया क्षेत्र भ्रमण प्रारम्भ । क्षेत्रभ्रमण के दौरान संजय डोभाल का कहना है कि उनको देवतुल्य जनता का अपार समर्थन मिलने से ह्रदय गदगद है। देवतुल्य जनता को भरोसा दिलाया कि विकास की एक नयी गाथा लिखने का भरपूर प्रयास करुंगा । स्वास्थ्य , शिक्षा, कृषि एवं रोजगार के प्रति हमेशा हरसम्भव प्रयास करुंगा और इन्ही बिन्दुओं पर प्राथमिकता से कार्य करुंगा । आज कटकाण, खांड, बादसी, भडकोट, पुजारगांव सहित दर्जनों गांव का भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद मांगा।