ड्रंक एंड ड्राइव करने पर 3 चालक गिरफ्तार।
उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा कार्यक्रम कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा साथ ही रूटीन वाहन चैकिंग कर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
आज 28.02.2024 को *निरीक्षक यातायात, श्री राजेंद्र नाथ* के नेतृत्व में *यातायात पुलिस* द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के आस पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध MV Act के अंतर्गत कार्रवाई की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा *32 वाहनों के चालान किये गये, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 चालकों को गिरफ्तार किया गया।*