रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
विधानसभा सभा बजट सत्र के लिए यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने उपनल कर्मचारियों के संबंध में विधानसभा को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास मंत्री के लिए कई सवाल भेजे हैं । 14 जून से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के द्वारा पूछे गए सवाल के लिए, विधानसभा के द्वार विभागाध्यक्ष को जवाब तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
सवाल में पूछा गया है कि “क्या सैनिक कल्याण मंत्री बताने का कष्ट करेंगे कि राज्य में कुल कितने विभागों मे उपनल के माध्यम से विगत 3 वर्षों मे नियोजित संविदा कर्मियों को नियमित किया गया अथवा विभागीय संविदा पर समायोजित किया गया है। यदि हां तो कौन कौन से विभाग है, और कुल कितने संविदा कर्मियों को नियमितीकरण/ समायोजन किया गयागया, तथा किस नियम के तहत इन्हें नियमित किया गया है? क्या सरकार नियमितीकरण /समायोजन से वंचित रह गए कर्मियों के नियमितीकरण /समायोजन पर विचार कर रहे हैं। यदि हां तो कब तक ? यदि नहीं तो क्यों?”
उत्तराखंड में इस समय लगभग 24000 उपनल कर्मचारी कार्यरत है, यमुनोत्री विधायक की इस पहल से उपनल कर्मचारियों में खुशी का माहौल दिखा।