रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी में घायल महिलाओं के लिए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने तत्परता दिखाते हुए हेलिकप्टर से भेजा देहरादून।
मलबे के नीचे दबी थी महिलायें।
एक की हुई मौत तीन घायल महिलाओं के लिए उतारा हेलिकप्टर।
विधायक की यह बडी़ पहल।
मोरी तहसील के फीताड़ी गांव में बुधवार सुबह यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं को स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल की मदद से एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।