रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
10 ढाबा संचालकों के 81 पुलिस एक्ट के तहत किये चलान।
एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन एवं सीओ बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण में गत रात्रि में जानकी चट्टी पुलिस द्वारा जानकीचट्टी में होटल-ढाबों की चैकिंग की गयी, चैकिंग के दौरान धामों/प्रतिबन्धित जगह पर होटल-ढाबों में अण्डे रखने वाले 10 ढाबा संचालकों के 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किये गये तथा आगे से पावन/प्रतिबन्धित जगह पर होटल-ढाबों पर मीट-मांस/अण्डे न रखने की हिदायत दी गयी।
सीओ बडकोट द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशानुसार नशे के अवैध कारोबार तथा अन्य प्रतिबन्धित गतिविधियों खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने सख्त रुख अपना रखा है, सर्किल के सभी थानों को रोज होटल ढाबो की चैकिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। नशे के अवैध कारोबार तथा अन्य प्रतिबन्धित गतिविधियों मे लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।