रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के लोक निर्माण विभाग बड़कोट के अंतर्गत बड़कोट तिलाड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण ना होने की वजह से इस मार्ग में अत्यधिक गड्ढे हो रखे हैं इस सड़क के डामरीकरण को लेकर समाजसेवी डॉ० कपिलदेव रावत ने कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण सतपाल महाराज को पत्र प्रस्तुत कर बड़कोट तिलाड़ी मोटर मार्ग को सुदृढ़ करने की मांग की है। डॉ कपिल देव रावत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उनकी मांग को गंभीरता से लिया और विश्वास दिया कि यह कार्य त्वरित गति से होगा। वही इस दौरान डॉ० कपिल देव रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को बताया कि यह मार्ग वर्षो से बिना डामरीकरण के खराब होता जा रहा है। इस कारण यह मोटर मार्ग हमेशा खतरे से खाली नही है। यह भी बताया कि इस मार्ग पर दर्जनों गांव के लोगो व स्कूली बच्चो को आना जाना है।