रिपोर्ट जगदीश कलौनी।
प्रख्यात मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ और उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी के खिलाफ हो रहे कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ पहाड़ी महासभा खुलकर सामने आ गई है। हरिद्वार में आयोजित एक वृहद बैठक में कहा गया कि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में पूर्व से ही भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और नेताओं ने एक गठजोड बनाकर डाक्टर जोशी के खिलाफ षडयंत्र किया है। पहाड़ी महासभा इसका कड़ा विरोध करेगी। इस दौरान महासभा की उप इकाई का भी गठन किया गया।
उक्रांद नेता काशी सिंह ऐरी समेत कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में हुए घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।