रिपोर्ट रोबिन वर्मा
क्षेत्र पंचायत मोरी की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क,बिजली,स्वास्थ्य, बिजली, पानी,शिक्षा जैसे बुनियादी मुददे उठाए ।जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला की मौजूदगी में ब्लॉक प्रमुख बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई।
ग्राम प्रधान खेड़मी एवं प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी सुरेंद्र देवजानी ने मोरी बाजार खड्ड में सुरक्षात्मक कार्य किए जाने एवं मोरी क्षेत्रांर्गत क्षतिग्रस्त 10 सड़कों की भूवैज्ञानिक से सर्वे कराने की मांग की।ईई द्वारा भूवैज्ञानिक की टीम एक सप्ताह के भीतर भेजने का आश्वासन दिया गया। संजय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोल द्वारा जखोल भवन निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके के कारण सड़क मार्ग बाधित हो रहा है। इसके अतिरिक्त जखोल धारा बैड के पास भी सड़क मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है ठीक कराने की मांग की। प्रधान थुनारा द्वारा आराकोट-छतरी -ठडियार सड़क मार्ग वर्ष 2017 से बंद है। सड़क निर्माण की मांग की। कोटगांव परिवर्तन समरेखण मोटर मार्ग का मलबा किसानों के खेतो में जा रहा है नालियां निर्माण करने की मांग की गई। गंगाड़ पंवाणी, सिरगा,पैदल मार्ग दुरुस्त करने औऱ धौला,कलाप,शांद्रा,खुनीगाड़ झूला पुल मरमरत कार्य करने की मांग की गई। प्रधान अरुण रावत द्वारा शाहिद दिनेश रावत गमरी मैंजैणी मोटर मार्ग की बदहाल स्थिती के बारे में अवगत कराया गया। तथा तत्काल दुरुस्त करने की मांग की। प्रधान कलीच प्रदीप द्वारा आराकोट थुनारा कलीच मार्ग को ठीक करने एवं मकान को बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की गई।
जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क किनारे के सभी खतरनाक एवं खोखले चीड़ के पेड़ों का आकलन करने की मांग की गई। विद्युत विभाग की चर्चा के दौरान ग्राम प्रधान सटूड़ी ने मटीना तोक में विद्युतीकरण करने की मांग की गई। ब्लाक प्रमुख ने मोरी क्षेत्रांर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में झूलती बिजली की तारों औऱ विद्युतीकरण से छुटे हुए तोको का सर्वे कर कार्य करने के निर्देश ईई को दिए। साथ ही मीटर लगाएं जाए तथा हर न्याय पंचायत में शिविर लगाने को कहा। सालरा, खेड़मी, विंगसारी,सिदरी,नुराणु, आदि गांव विद्युत लाइनों को ठीक करने को कहा।सिंचाई विभाग की चर्चा के दौरान देवजानी से विंगसारी गडुगाड़ नहर सड़क मार्ग की कटिंग से क्षतिग्रस्त हुई है। ठीक कराने की मांग की गई। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा सिंचाई विभाग का कार्यालय मोरी खोले जाने की मांग की गई। ईई सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया बिंदरी, मौताड़,नानेई, शांद्रा, मोरा,सिदरी,बदरासु, ठडियार, आराकोट, दुचाणु सहित 20 सिचाई नहर की मरमरत कार्य का स्टीमेट शासन को भेजा गया है। धनराशि आवंटित होने पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।।पीएमजीएसवाई चर्चा के दौरान जखोल लिवाड़ी सड़क मार्ग औऱ सालरा सड़क मार्ग की धीमी प्रगति को लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया। तथा निर्माण कार्यों में तेजी लाने की मांग की। ग्राम प्रधान सरास द्वारा बताया गया वेपकोस द्वारा सरास सड़क मार्ग निर्माण में निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया उन्होंने जांच कराने की मांग की।पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित नानेई सड़क मार्ग को लोनिवि को हस्तांतरित कराने की मांग की गई। बैठक में स्वजल,पंचायत राज विभाग द्वारा जैविक-अजैविक कूड़ा निस्तारण के बारे में भी ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई। ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र में सेब की पेटियां समय से भेजने के निर्देश सीएचओ को दिये। साथ ही एंटी हेल नेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में पशुपालन,समाज कल्याण,पूर्ति विभाग,लघु सिंचाई, पीआरडी,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना,मत्स्य आदि विभागों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में बिजली,पानी,सड़क, स्वास्थ्य,उद्यान, कृषि आदि ज्वलन्त समस्याएं उजागर की है। जिसका प्राथमिकता के तहत निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सदन में जिस विभाग से जो समस्याएं जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा बताई गई है। उनका निस्तारण एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में बागवानों की सेब की फसल आने वाली है। सेब की फसल प्रभावित न हो इस हेतु प्राथमिकता के तहत सड़कों को सुगम बनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की काफी शिकायतें आती है। इसलिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर बिजली की लाइनों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एसडीएम शालिनी नेगी, डीडीओ केके पंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,डीएसओ सन्तोष भट्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र वर्मा,ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप,जिला पंचायत सदस्य अरुण रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज,प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी सुरेंद्र देवजानी,विधायक प्रतिनिधि पुरोला सूरज रावत,ग्राम प्रधान किरोली चमन सिंह सहित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।