पिथौरागढ़
हरेला पर्व पर ‘ अपनी धरोहर ‘ का पौधारोपण कार्यक्रम।
औषधीय प्रजाति के 251 पौधों का रोपण।
पिथौरागढ। जिला मुख्यालय के निकट धनौडा वन पंचायत क्षेत्र में विभिन्न औषधीय प्रजाति के 251 पौधों का हरेला पर्व पर रोपण किया गया। इस दौरान धनौडा निवासी पूर्व सैनिक, किसानश्री केशवदत्त मखौलिया और उनके पुत्र राष्ट्रीय पैराग्लाइडर मनीष मखौलिया को पर्यावरण संरक्षण में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।धनौडा वन पंचायत में आयोजित इस समारोह में विशिष्ट अतिथि मनरेगा लोकपाल विनीता कलौनी, बाल कल्याण समिति की सदस्य रेखा रानी, जगदीश कलौनी, सामाजिक कार्यकर्ता सुन्दर सिंह बोनाल, जाविद खान, अपनी धरोहर संस्था की महिला जिला संयोजक बबीता मेहता, सुशीला उपाध्याय, अजय मेहता, पीएलवी मथुरादत्त चौसाली ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पिता-पुत्र मखौलिया को प्रेरणास्रोत बताया। अपनी धरोहर टीम के संस्थापक सदस्य, आइटीआई के प्रशासनिक अधिकारी शमशेर दशौनी ने केशव और मनीष मखौलिया को स्मृतिचिन्ह और ट्रेक सूट भेंटकर सम्मानित किया। संचालन जगदीश कलौनी ने किया। पौधारोपण में सहयोग के लिए वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अभियान में च्यूरा, खडिक, तेजपत्ता, बुरांश, उतीश, बांज, फल्याट आदि औषधीय पौधों का रोपण किया गया।