रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के अंतर्गत गोडर क्षेत्र के ओड़गाँव के घटुगाड नामक तोक
मे कृषक घनश्याम बहुगुणा कि धान की फसल और खेतों को भारी नुकसान हुआ है।
रात भर हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से खड़ी फसल और खेत मलवे में डूब गए।
अत्यधिक बारिश होने की वजह से नाले मैं पानी आ गया जिसकी वजह से धान की फसल नष्ट होने के साथ-साथ कुछ खेतों के नुकसान होने की भी सूचना है, पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मौका मुहाना करने की मांग की और साथ ही मुआवजे की भी मांग की, पीड़ित किसान घनश्याम बहुगुणा ने कहा कि उनकी सारी फसल नष्ट हो गई है और खेत भी अधिकतर मलबे में में डूबने के साथ-साथ कुछ भू कटाव के कारण बह गए।
प्रधान शुभम बहुगुणा ने बताया कि खेतों के नुकसान का मुख्य कारण रोड का मलवा आना है।
साथ ही जुगड़गाँव मे धर्म सिंह चौहान के घर के आगे की दीवार के क्षतिग्रस्त होने की की सूचना भी बताई जा रही है।