देहरादून जिले के चकराता तहसील के अंतर्गत, ग्राम धौरा के युवा नेता एवं उनकी टीम ने सफाई कार्यक्रम चलाकर स्वच्छता को लेकर दिया एक खूबसूरत संदेश, आपको बता दें कि दीपक कुमार काफी समय से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं और कोरोना काल के दौरान दीपक कुमार ने अपने निजी खर्चे से मास्क, सैनिटाइजर आदि लोगों तक निशुल्क पहुंचाए थे , आपको बता दें कि दीपक कुमार कोई जनप्रतिनिधि नहीं है फिर भी समाज और गांव के प्रति सेवा भाव मैं हमेशा सहयोग करते रहते हैं ,गाँव में आजकल रास्ते में घास और झाड़ियां काफी बढ़ गई थी जिसकी वजह से स्कूली छात्रों को रास्ते में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था, स्कूली छात्रों की समस्या को देखते हुए दीपक कुमार ने अपने निजी खर्चे से एक अभियान चलाकर रास्ते की सफाई करवाई युवा नेता दीपक कुमार और उनकी टीम हाथ में फावड़ा, दरांति फावड़ा आदि लेकर निकले और सबसे पहले मुख्य सड़क और रास्ते साफ किये, यहां सड़क और रास्ते के किनारे की घास को साफ किये और गन्दगी को एकत्रित कर जला दिये।
साथी ही स्कूल जाने वाले मार्गों पर अत्यधिक घास और झाड़ि उग जाने के कारण स्कूली छात्रों को काफी समस्या हो रही थी, युवा नेता दीपक कुमार ने अपने निजी खर्चे से स्कूल जाने वाले मार्ग की भी सफाई करवाई, जिसमें धर्मेंद्र टम्टा, मोहित कुमार, राहुल कुमार, संदीप कुमार मेहन्द्र आदि ने सहयोग किया ।इस दौरान दीपक कुमार नेजिसमें युवाओं को संदेश दिया है कि सफाई करने से गांव मे बीमारी नहीं आएगी तथा स्कूल के बच्चों को स्कूल जाने मे दिक्कत नहीं आएगी ।