रिपोर्ट अरविंद थपलियाल।
उत्तरकाशी जिले की 12महिलाओं को तालू रौंतेली पुरूस्कार दिया गया, उत्तरकाशी जिले से लता नौटियाल को तिलू रौंतेली पुरस्कार दिया गया, यह पुरूस्कार राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जाता है । बतादे कि लता विकासखडं नौगांव ग्राम देवलसारी निवासी है लता रूद्रा एग्रो स्वायत सहकरिता समूह की प्रबन्धक श्रीमती लता नौटियाल ग्राम देवलसारी ” रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता ” के माध्यम से 500 से ज्यादा महिलाओं व 2000 अन्य किसानों को कृषि स्वरोजगार से जोडने का कार्य किया किसानों द्वारा कृषि क्षेत्र मे उगायी जाने वाली फसलो हर्षिल की राजमा , लाल चावल , मडुवा , झगोरा , चौलाई , गहथ , तोर , मसाले , हाथ से बनी उडद बडी व नाल बडी , सिलबट्टे से तैयार नमक आदि उत्पादो को विभिन्न मेलो मे स्टाल के माध्यम से ब्रिक्री करने का कार्य किया गया जिससे किसानों की आय मे बढोतरी हुयी ओर लोगों का रूझान खेती बाडी की ओर बढा कोविड काल मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव मे 4,500 पैकेट दवाइयों के बनाये गये ओर विभिन्न गाँवों मे जाकरकोविड से बचाव हेतु जनजागरूकता क्रार्यक्रम चलाया गया स्थानीय पकवानों को बढावा देने के लिए विभिन्न मेले मे प्रदर्शनी लगाई गयी रुद्रा एग्रो स्वायत सहकरिता के द्वारा नौगांव व धारी कलोगी क्षेत्र मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें स्त्रीरोग विशेषज्ञ , नेत्ररोग विशेषज्ञ , फिजिशियन , हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर दूर दराज क्षेत्रों मे पहुचाने का प्रयास किया ओर निशुल्क दवाइयों बाँटी साथ ही विभिन्न गांवों मे जाकर महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया व उनको सैनेटरी पैड वितरण भी किया गया नौगांव ब्लॉक के विभिन्न स्कूलो , आशावर्कर व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को माक्स , सैनेटाइजर , वीपी नापने की मशीन , शुगर चैक करने की मशीन , स्कूल बैग , मरीज स्ट्रेचर , फस्ट एन्ड बाक्स व विभिन्न प्रकार के अन्य उपकरण बाटे गये इसके साथ 6000 से ज्यादा किसानों के ई श्रमिक कार्ड निशुल्क बनाये गये विधानसभा चुनाव मे रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता समूह से जुडी महिलाओं द्वारा मतदान के प्रतिजनजागरूकता अभियान , पोस्टर , काटून , हिन्दी ओर स्थानीय बोली भाषाओ व महिलाओं ने हाथो पर मेहंदी लगाकर ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की गयी नौगांव मे 240 बच्चों को होटलमैनैजमैन्ट का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिसमे से प्रशिक्षित बच्चे यात्रा रुट मे अपना स्वरोजगार कर रहे है ओर 80 से ज्यादा विभिन्न होटलों मे नौकरी कर रहे है।राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार 8 अगस्त 2022 मुख्य अतिथि ले ज गुरमीत सिह राज्यपाल , अध्यक्ष खजान दास विधायक राजपुर विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा आर्य कैबिनेट मन्त्री महिला सशक्तिकरण एव बाल विकास विभाग मौजूद रहे।