रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के विकासखंड नौगांव के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह को हर घर झंडा अभियान के तहत झंडा वितरण कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तक राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया जा रहा है।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत खंड विकास अधिकारी नौगांव जयपाल सिंह पंवार ने जनपदवासियों से देश की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा व सम्मान का ध्यान रखने की गई अपील। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ब्लॉक के अंतर्गत गठित सभी स्वयं सहायता समूहों के प्रत्येक सदस्यों को यह झंडा वितरण किया गया। ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविंद्र नौटियाल ने कहा कि जनता का कोई भी व्यक्ति,कोई भी गैर – सरकारी संगठन अथवा कोई भी शिक्षा संस्था राष्ट्रीय झंडे को सभी दिनों और अवसरों, औपचारिकताओं या अन्य अवसरों पर फहरा / प्रदर्शित कर सकता है । लेकिन राष्ट्रीय झंडे की मर्यादा रखने और उसे सम्मान प्रदान करने के लिए जरूरी बातों को ध्यान रखा जाना अति आवश्यक है और कहा कि जब राष्ट्रीय झंडा फहराया जाए तो उसकी स्थिति सम्मानजनक और पृथक होनी चाहिए। फटा हुआ या मैला झंडा प्रदर्शित नहीं किया जाए । झंडे को किसी अन्य झंडे अथवा झंडों के साथ एक ही ध्वज – दंड से नहीं फहराया जाए।