मॉर्डन होली लाइफ पब्लिक स्कूल डामटा के छात्रो कि मेहनत लायी रंग मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खेल छात्रवृति योजना 2022 के तहत 8 से 14 आयु के लिए न्याय पंचायत स्तर से मॉर्डन होली लाइफ पब्लिक स्कूल डामटा के 8 छात्रों का चयन ब्लॉक के लिए हुवा था अजय कुमार, अंशुल तोमर, कार्तिकेय डोभाल, वंश वर्मा, ललित,लक्की,नीटु,ओम चौहान का चयन हुवा था जिसमे ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग कर छात्रो ने अपना दमखम दिखाया और 4 बच्चों का चयन जिला स्तर के लिए हुवा। अजय कुमार पुत्र श्री राजू दास, अंशुल तोमर पुत्र श्री अनपाल तोमर, कार्तिकेय डोभाल पुत्र श्री दिनेश डोभाल, वंश वर्मा पुत्र श्री खजान वर्मा, जिन्होने जिला स्तर पर भी प्रतिभाग कर चारों छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराया और मुख्यमंत्री उदयीमान खेल छात्रवृत्ति योजना के सूची में नाम दर्ज किया विद्यालय के प्रबन्धक दिनेश डोभाल व प्रधानाचार्य वेद प्रकाश बहुगुणा, ने कहा क्रीडा के क्षेत्र मे हमारे विद्यालय के छात्र- छात्राएं भविष्य मे और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे क्रीडा प्रभारी सुल्तान पंवार तथा समस्त अध्यापकों एवं अभिभावकों ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई व उज्वल भविष्य कि शुभकामनाएं दी.l