रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से दूर-दराज के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कल्याण शिविर लगाएं जाएंगे। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शिविरों के आयोजन को लेकर रोस्टर जारी किये है। जिसमें सभी रेखीय विभाग स्टॉल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे और जरूरतमंद लोगों के जरूरी प्रमाण पत्र भी निर्गत करेंगे।
कल्याण शिविर विकासखंड मोरी के रा०इ०कालेज नैटवाड में आगामी 1 सितंबर को आयोजित होगा । 2 सितंबर रा०इ०कालेज दौणी में एवं 3 सितंबर (जखोल रा०इ०कालेज)में आयोजित होगा। 19 सितंबर को रा०इ०कालेज मोरी और 20 सितम्बर को आराकोट रा०इ० कालेज एवं विकासखंड पुरोला में 29 सितंबर को रा० इ०कालेज हुडोली में आयोजित होगा । 30 सितंबर को गुन्दियाटगांव रा०इ० कालेज, 07 अक्टूबर को जिला पंचायत विश्राम गृह परिसर गडोली विकास खंड नौगांव, 08 अक्टूबर रा०इ०कालेज बर्नीगाड, 17 अक्टूबर मैन बाजार हनुमान चट्टी मैदान,18 अक्टूबर रा०इ०कालेज गंगटाडी में आयोजित होगा ।
विभिन्न विकास खंडों में कल्याण शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा ।