रिपोर्ट जगदीश कलौनी।
पिथौरागढ। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ जिले में दस लोगों ने मरणोपरांत अपनी आंखें दान करने की घोषणा की है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डाक्टर जेएस नवियाल ने नेत्रदान की अपील करते हुए कहा कि दृष्टिहीन लोगों की सहायता के लिए सभी संवेदनशील लोगों को जिला चिकित्सालय समेत सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संकल्प पत्र भरकर पंजीकरण कराना है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितंबर तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। पिथौरागढ जिले में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कुमाऊं गौरव डाक्टर स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहारी, सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर तारा सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य जगदीश कलौनी आदि ने लोगों से नेत्रदान का संकल्प पत्र संबंधित शासकीय अस्पतालों में जमा करने की अपील की है।