रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट के अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र सरनोल मे पशुपालन विभाग उत्तरकाशी के द्वारा एक दिवसीय जागरूकता एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
आज पशु चिकित्सालय राजगढ़ी बड़कोट का औचक निरीक्षण भी किया गया , मुख्य पशुचिकित्साधिकारी भरत दत्त ढौंडियाल ने बताया की निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई । निरीक्षण के बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सरनोल शिविर में मैं प्रतिभाग किया गया जिसमें लगभग 50 से अधिक पशुपालकों के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का लाभ लिया गया, पशु चिकित्सा शिविर में पशुपालकों को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भरत दत डौण्डियाल के द्वारा पशुओं के लिए चिकित्सा देखभाल एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दि गई ।
दूरस्थ क्षेत्र सरनोल में पहुंचे पशुपालन विभाग के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी भरत दत्त ढौंडियाल जिले के सुदूरवर्ती सरनोल गाँव पहुंचे थे जिसमें उनके द्वारा विभाग के द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दि गयी।
वहीं इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों की खुली बैठक की गई जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं मुर्गी पालन ,बकरी पालन ,भेड़ पालन ,गायक पालन, स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा शिविर में 50 से अधिक पशुपालकों के द्वारा इस शिविर का लाभ लिया गया। इस कैंप का आयोजन पशु सचल चिकित्सालय उत्तरकाशी के द्वारा किया गया था।
इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी नमित बिजलवान, पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज रावत, धनवीर रावत, फार्मासिस्ट वीरभद्र सिंह, संजय कुमार, पशु सहायक गजेंद्र सिंह, महिमान सिंह, चालक शूरवीर चौहान आदि उपस्थित रहे।