उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक में वन प्रहरियो के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कई क्षेत्रों के कई वन प्रहरियो ने प्रतिभाग किया बैठक के दौरान वन प्रहरी के भविष्य के बारे में चर्चा की गयी, बैठक में मुख्यमंत्री , वन मंत्री के द्वारा उत्तराखंड वन प्रहरी की ओर ध्यान न देने की बात कही गई, वन प्रहरियो का कहना है कि हमें हटाए हुए 6 माह बीत चुके हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार इसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, संगठन के अध्यक्ष गिरवीर सिंह राणा ने बताया कि
6 महीने के अंदर उत्तराखंड वन प्रहरी मुख्यमंत्री , वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक से 2-3 बार मिल चुके हैं लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, वन प्रहरियों का कहना है कि हमें भाजपा सरकार ने लगाया है और 5 महीना के बाद हटा दिया है बजट ना होने के बहाना बनाया है और हटा दिया ।
वन प्रहरियों ने कहा कि शासन से उनकी मांग है कि उनके हित के लिए कुछ विचार विमर्श करके हमें पुनः नियुक्ति दी जाए।
बैठक के दौरान सचिव सीमा रावत , रेखा मीरा देवी, ललिता, रविंद्र राणा, लक्ष्मी राणा, कमला देवी ,जयपाल लाल ,अरविंद बिरेंद्र ,राजेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।