उत्तरकाशी
रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकास खंड के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों के द्वार विभाग की टीम ने पशुओं में फैल रहे लंपि स्किन वायरस, बचाव एवं रोकथाम के लिए निरीक्षण किया।
इस दौरान डॉक्टर सुनील कुमार बिंजोला( संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखंड) ने कहा कि जनपद स्तर पर किए जा रहे हैं बचाव एवं रोकथाम की समीक्षा कि गयी एवं बीमारी के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अलग-अलग टीमें गठित की गई है, इस दौरान पशुपालकों से पशुओं की देखभाल एवं उपचार के संबंध में जागरूक किया गया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी डॉक्टर विवेकानंद सती, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका गोयल, आदि उपस्थित रहे।