रिपोर्ट रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है मंगलवार से शुरू हुए ढुईक न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक मैदान डामटा में संपन्न हुआ। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर डामटा ने प्राप्त किया दूसरे स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय डामटा रहा, जूनियर वर्ग में राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल डामटा प्रथम स्थान पर तथा द्वितीय स्थान में मॉडल होली लाइफ स्कूल डामटा रहा।
द्वितीय दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन पवार एवं डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक संजय चौहान ने छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन के साथ किया।
मुख्य अतिथि अर्जुन पवार ने कहा कि हमारी न्याय पंचायत के विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
कई ऐसे बच्चे हैं जो खेलकूद के माध्यम से भी आगे बढ़ रहे हैं। कोविड-19 के बाद एक बार फिर खेलकूद के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर रौनक लौटी है।
इस मौके पर संकुल समन्वयक शीशपाल सिंह चौहान ने कहा कि न्याय पंचायत स्तरीय विजयी प्रतिभागी बच्चे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
शाखा प्रबंधक संजय चौहान में कहा कि प्रतिभाएं हर क्षेत्र में होती हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से उन्हें तलाशने व तराशने की जरूरत होती है। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलकूद के जरिये शरीर की शारीरिक क्षमता भी बेहतर होती है। ग्रामीण परिवेश में स्थित बाल प्रतिभाएं आगे आने का अवसर प्राप्त होता है।
खेल प्रतियोगिता में 50मीटर ,100मीटर, 200मीटर 400 मीटर प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक बालक बालिका दौड़, खो – खो , लम्बी व ऊंची कूद , कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया तथा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल व ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान यशवंत कुमार काला प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डामटा, प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह रावत, कुसुम लता , प्रकाश सैनी , सविता चमोली , बिंद्रा चौहान, रमेश चौहान, सुल्तान पंवार, प्रकाश, अतुल चमोली, रेखा थपलियाल, मीना चौहान, संतराम, संदीप, राजमोहन रावत आदि अध्यापक उपस्थित रहे।