टिहरी।
विरेंद्र वर्मा
टिहरी जनपद के पशु चिकित्सालय पंतवाड़ी के पशु चिकित्सकों के द्वारा आस-पास के गांव मेर, पंतवाड़ी, कोड़ी ,बांडासारी आदि गांव में टीकाकरण किया गया।
कैंप में लंपी स्किन डिजीज के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन एवं केसीसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है पशु चिकित्सा अधिकारी अनमोल नौटियाल ने बताया कि पशु पालको को लम्पी बीमारी के साथ साथ विभिन्न संक्रामक एवं असंक्रामक बीमारियों एवं अन्य मौसमी रोगों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं बचाव और रोकथाम के तरीके बताये गए. इस दौरान पशुओं को लम्पी स्किन डिसीज का टीकाकरण भी किया गया।
डॉक्टर अनमोल नौटियाल ने बताया कि इसके साथ ही विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ ,जैसे पशुधन बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी भी दी गई. शिविर के दौरान लगभग 30 पशुओ को चिकित्सा, दवा वितरण एवं टीकाकरण किया गया. इस दौरान 18 से अधिक केसीसी आवेदन प्राप्त हुए. इस दौरान वेटनरी फार्मासिस्ट जगदम्बा सेमवाल,
पशुधन प्रसार अधिकारी रेनू चौहान एवं प्रमोद आदि मौजूद रहे।