रिपोर्ट रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसोड़, डुण्डा तथा नोंगाव ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गांव गरीबी उन्मूलन योजना VPRP क्रियान्वयन पर पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, VPRP तथा लाइवलीहुड कैडर का एक दिवसीय अभिमुखिकरण कार्यशाला का आयोजन ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया,कार्यक्रम में लगभग चिन्यालीसोड़ विकास खण्ड से 75 ग्राम संगठनों के 130 तथा विकास खण्ड डुण्डा के 76 ग्राम संगठन की 160 तथा नोंगाव विकास खण्ड के 40 ग्राम संगठन के 80 से अधिक ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा स्वयं सहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों की VPRP कैडर तथा लाईवलीहुड कैडर महिलाओं ने प्रतिभाग किया। एक दिवसीय अभिमुखिकरण कार्यशाला मे गाँव गरीबी उन्मूलन मे पंचायत तथा ग्राम विकास एवं सम्बधित महत्वपूर्ण विभागों की भूमिका पर विस्तृत मे जानकारी दी गयी, साथ ग्राम संगठनों, कलस्टर लेवल फेडरेशन की कार्यप्रणाली एवं गाँव गरीबी उन्मूलन योजना तैयार मे भूमिका पर जानकारी दी गई। इस दौरान पलायन आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली ने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी रोजगार दिया जा सकता है जिससे पलायन को रोकने में मदद मिल सकती है। साथ ही कहा कि सरकार कि पलायन को रोकने के लिए अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है, जरूरत है उन्हें धरातल पर उतारने की। इस दौरान जिला थिमैटिक एक्सपर्ट एन0आर0एल0एम ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी प्रमेन्द्र सिह राणा द्वारा अवगत कराया गया, कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद के सभी विकास खण्डों में गठित ग्राम संगठनों के माध्यम से समूहों की महिलाओं की हकदारी एव आजीविका सम्बन्धित आदि योजनाओं संकलन कर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रेषित करने है, जिसके लिए जनपद के समस्त विकास खण्डों में गठित ग्राम संगठनों की महिलाओं से VPRP कैडर तथा लाईवलीहुड कैडर तैयार कर प्रशिक्षित किया गया, है जिससे सम्बधित कैडर द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से हकदारी योजना,आजीविका योजना,सार्वजनिक वस्तुएँ, सेवाएँ एवं संसाधन विकास योजना।सामाजिक विकास योजना आदि सूचनाओं का संकलन कर जीपीडीपी की बैठकों मे संप्रेषण किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से चार स्तर पर स्वयं सहायता समूह,ग्राम संगठन स्तरकलस्टर लेवल फेडरेशन स्तर ग्राम पंचायत स्तर आदि पर गाँव गरीबी उन्मूलन योजना कार्य योजना तैयार की जाएगी अभिमुखिकरण कार्यशाला मे विकास खण्ड चिन्यालीसोड़ की ब्लॉग मिशन प्रबन्धक, ब्लाक मिशन प्रबन्धक डुण्डा तथा ब्लॉक मिशन प्रबन्धक पुरोला, सहायक खण्ड विकास अधिकारी नोंगाव श्री भूपेन्द्र सिह एव सम्बन्धित विकास खण्ड एन0आर0एल0एम कार्मिक तथा ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा VPRP कैडर तथा लाईवलीहुड कैडर आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गाँव गरीबी उन्मूलन योजना VPRP क्रियान्वयन पर पंचायत प्रतिनिधियों ,ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारीयों तथा VPRP कैडर एक दिवसीय अभिमुखिकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन।
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसोड़, डुण्डा तथा नोंगाव ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गांव गरीबी उन्मूलन योजना VPRP क्रियान्वयन पर पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, VPRP तथा लाइवलीहुड कैडर का एक दिवसीय अभिमुखिकरण कार्यशाला का आयोजन ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया,।
कार्यक्रम में लगभग चिन्यालीसोड़ विकास खण्ड से 75 ग्राम संगठनों के 130 तथा विकास खण्ड डुण्डा के 76 ग्राम संगठन की 160 तथा नोंगाव विकास खण्ड के 40 ग्राम संगठन के 80 से अधिक ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा स्वयं सहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों की VPRP कैडर तथा लाईवलीहुड कैडर महिलाओं ने प्रतिभाग किया। एक दिवसीय अभिमुखिकरण कार्यशाला मे गाँव गरीबी उन्मूलन मे पंचायत तथा ग्राम विकास एवं सम्बधित महत्वपूर्ण विभागों की भूमिका पर विस्तृत मे जानकारी दी गयी, साथ ग्राम संगठनों, कलस्टर लेवल फेडरेशन की कार्यप्रणाली एवं गाँव गरीबी उन्मूलन योजना तैयार मे भूमिका पर जानकारी दी गई। इस दौरान पलायन आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली ने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी रोजगार दिया जा सकता है जिससे पलायन को रोकने में मदद मिल सकती है। साथ ही कहा कि सरकार कि पलायन को रोकने के लिए अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है, जरूरत है उन्हें धरातल पर उतारने की। इस दौरान जिला थिमैटिक एक्सपर्ट एन0आर0एल0एम ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी प्रमेन्द्र सिह राणा द्वारा अवगत कराया गया, कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद के सभी विकास खण्डों में गठित ग्राम संगठनों के माध्यम से समूहों की महिलाओं की हकदारी एव आजीविका सम्बन्धित आदि योजनाओं संकलन कर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रेषित करने है, जिसके लिए जनपद के समस्त विकास खण्डों में गठित ग्राम संगठनों की महिलाओं से VPRP कैडर तथा लाईवलीहुड कैडर तैयार कर प्रशिक्षित किया गया, है जिससे सम्बधित कैडर द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से हकदारी योजना,आजीविका योजना,
सार्वजनिक वस्तुएँ, सेवाएँ एवं संसाधन विकास योजना।
सामाजिक विकास योजना आदि सूचनाओं का संकलन कर जीपीडीपी की बैठकों मे संप्रेषण किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से चार स्तर पर स्वयं सहायता समूह,ग्राम संगठन स्तर
कलस्टर लेवल फेडरेशन स्तर
ग्राम पंचायत स्तर आदि पर गाँव गरीबी उन्मूलन योजना कार्य योजना तैयार की जाएगी
अभिमुखिकरण कार्यशाला मे विकास खण्ड चिन्यालीसोड़ की ब्लॉग मिशन प्रबन्धक, ब्लाक मिशन प्रबन्धक डुण्डा तथा ब्लॉक मिशन प्रबन्धक पुरोला, सहायक खण्ड विकास अधिकारी नोंगाव श्री भूपेन्द्र सिह एव सम्बन्धित विकास खण्ड एन0आर0एल0एम कार्मिक तथा ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा VPRP कैडर तथा लाईवलीहुड कैडर आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।