रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम मैं गुजरात के यात्रियों का कीमती सामान और दो मोबाइल फोन महावीर पंवार की दुकान पर भूल गए, कुछ दिन पहले इनकी यमुनोत्री स्थित दुकान पर राजकोट गुजरात के श्रद्धालुओं राजेन्द्र भाई व गिरीश भाई अपने दो मोबाईल फोन व अन्य कीमती सामान सहित दो बैग भूल गए थे।माही ने दोनों बैगों को दुकान में ही सम्भाल कर रख दिया , जब दो दिन पश्चात बैग में रखा श्रद्धालु का फोन की घण्टी बजने लगी तो माही ने ईमानदारी का परिचय देते हुए फोन रिसीव कर श्रद्धालुओं को उक्त बैग सामान सहित अपनी यमुनोत्री स्थिति दुकान में होने की जानकारी दी , अपना सामान सहित बैग सुरक्षित होने की सूचना मिलने पर दोनों श्रद्धालु प्रफुलित हो उठे ।
यह दोनों श्रद्धालु बैग खोया समझकर यमुनोत्री धाम से मिलों दूर वापस लौट चुके थे।लेकिन जब उन्हें बैग सुरक्षित होने की सूचना मिली तो अपना साथी स्टाफ भेजकर माही की दकान से बैग वापस मंगवाए ।गुजरात के यात्रियों ने कहा कि कहा कि इस मामले ने सिद्ध कर दिया कि उत्तराखंड में ईमानदारी आज भी जिंदा है।
महावीर पंवार के अलावा भी मैंने दुकानदारों और पुलिसकर्मियों ने भी यात्रियों के सामान को लौटआया है, हकीकत यह है कि वर्ष 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक यमुनोत्री धाम में अनेकों यात्रियों का सामान लौटाकर एक तो ईमानदारी की मिसाल पेश की, वहीं यात्रियों का यमुनोत्री धाम के के प्रति विश्वास और भी मजबूत किया।