Clean and Green Environment Society द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं गांधी जयंती के अवसर पर मांडुवाला क्षेत्र में नदी के किनारे किनारे वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर तीन प्रजातियों के 50 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों में बहेड़ा, बांस, तथा पिलखन के वृक्ष शामिल किए गए।वर्ष 2022 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह 13वां वृक्षारोपण अभियान है। झाझरा वन प्रभाग के मांडुवाला क्षेत्र में नदी का मुआयना करने के बाद उक्त स्थान पर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया। नदी के किनारे किनारे वृक्ष लगाने का निर्णय इसलिए भी किया गया ताकि अब मानसून के समाप्त होने के बाद भी नदी किनारे नमी की वजह से वृक्षों को बचाया जा सके और वृक्षों को पानी की कमी महसूस ना होने पाए।क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति द्वारा ये भी निर्णय लिया गया कि वृक्षारोपण उपरांत समय समय पर उक्त क्षेत्र में जाकर लगाए गए वृक्षों का मुआयना किया जाएगा और यदि वृक्षो को पानी की जरूरत महसूस हुई तो उन्हें पानी उपलब्ध कराया जाएगा।इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सह संयोजक अमित चौधरी, संयोजक, नितिन कुमार, राज, छोटे बच्चों में हृदय कपूर, नमित चौधरी, शिवम शुक्ला तथा रेयांश चौधरी उपस्थित रहे।