रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
पीजी कालेज के छात्र जो अपनी पढ़ाई के तुरंत बाद अपना स्वरोजगार अपनाना चाहते है। ऐसे छात्राओं की कालेज में काउंसलिंग कराई जाए। यह बात जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने पीजी कालेजों के प्रधानाचार्य,जिला लीड बैंक अधिकारी,महाप्रबंधक उद्योग एवं जिला सेवायोजन अधिकारी की बैठक लेते हुए कही। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत से ऐसे बच्चे होते है जो पीजी करने के बाद सरकारी सेवा के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी अपना बिजनेस करना चाहते है। लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन और विकल्प नही मिल पाता है। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी दी जाय। साथ ही इस दिशा में छात्राओं के सुझाव भी लिए जाय। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया कि बैंक,सेवायोजन विभाग एवं कालेज के प्रधानाचार्यों से समन्वय स्थापित कर केंद्र एवं राज्य सरकार की स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी देने एवं बैंक से ऋण सुविधाओं की प्रक्रियाओं के बारे में कालेज के छात्राओं को बताया जाए। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल,प्रधानचार्य पीजी कालेज पुरोला ए.के तिवारी,एलडीएम राजीव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।