ब्यूरो रिपोर्ट पिथौरागढ़।
आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्तियों के साथ सभी हितधारकों ने ली शपथबाल कल्याण समिति की पहल पर पूरे जिले में चलेगा जागरूकता अभियान ।
बेरीनाग ( पिथौरागढ)।जिला बाल कल्याण समिति की पहल पर सीमांत जनपद पिथौरागढ में बाल विवाह और बाल तस्करी को खत्म करने के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। बाल विवाह के लिहाज से संवेदनशील बेरीनाग विकासखंड से इसकी शुरुआत कर दी गई है। राष्ट्रीय बाल विवाह अभियान के तहत विकासखंड के सभी आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्तियों के साथ ही बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारियों ने बाल विवाह और बाल तस्करी रोकने के लिए शपथ ली।बेरीनाग की क्षेत्र प्रमुख विनीता बाफिला ने बाल विवाह और बाल तस्करी की लगातार बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों और हितधारकों को संगठित होकर काम करने की अपील की।
थानाध्यक्ष हेमचंद्र तिवारी ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, साइबर क्राइम आदि पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग लेने और पुलिस के निशुल्क नंबरों पर जानकारी देने की अपील की। चाइल्ड हैल्प लाइन की सलाहकार किरन जोशी, बीना सौन ने बाल अपराधों को लेकर चाइल्ड हैल्प लाइन की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर सिद्धार्थ पाटनी ने बालकों के प्रति लैंगिक अपराधों के बाद चिकित्सकीय परीक्षणों और इन परीक्षणों की पुलिस विवेचना में भूमिका पर जानकारी दी।जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य जगदीश कलौनी और मनोज कुमार पांडेय ने किशोर न्याय अधिनियम के तहत किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल संरक्षण इकाई के दायित्वों की जानकारी देते हुए और सभी हितधारकों को उनकी भूमिका में खरा उतरने की अपील की।कार्यशाला के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय गौरव ने राष्ट्रीय बाल विवाह उन्मूलन अभियान के तहत प्रतिभागियों को बाल विवाह रोकथाम के लिए संकल्पित रहने की शपथ दिलाई। कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी रश्मि तिवारी ने बताया कि पिछले चार साल में बाल विकास विभाग ने 32 नाबालिक बालिकाओं का विवाह रुकवाया है। खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार, ब्लाक समन्वयक संतोष मेहता, पवन कुमार, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या ऊषा पूत, सुपरवाइजर कुमुद कार्की, सीमा कालाकोटी, बाल संरक्षण इकाई के ललित कुमार, हितेश मेहता आदि ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन जिला सह विधि परिवीक्षा अधिकारी अंकुर जोशी ने किया।