उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौर मे बिरजा इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला आयोजित किया गया था,जिसमे अनेकों प्रकार के लक्की ड्रा रखे गए थे । लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार LG फ्रीज़ रखा गया था जिसके विजेता संदीप नौटियाल पुत्र श्री नंदकिशोर नौटियाल ग्राम बादशी रहे, इस बाल मेले में लक्की ड्रा कूपन के माध्यम से विजेताओं का चयन होना था, प्रथम विजेता संदीप नौटियाल रहे, उन्होंने फ्रिज जीतने पर खुशी का इजहार किया।