रिपोर्ट अमित नौटियाल
हत्या की आशंका को लेकर पुलिस की जांच शुरू
देहरादून- राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुच्चू पानी में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत का राज खोलने के लिए पुलिस जुट गई है। मृतक की पहचान मोहसिन निवासी पटेल नगर देहरादून के रूप में हुई। पुलिस मामले को हत्या की आशंका से भी जोड़कर देख रही है। इसलिए पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालने शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम ने भी कुछ साक्ष्य एकत्रित किए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। जनपद देहरादून के एसएसपी दलित सिंह कुंवर ने बताया कि मृतक मोहसिन कल शाम चार बजे से लापता था। मोहसिन देहरादून में ई रिक्शा चलाने का काम करता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन भी पुलिस की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी हत्या की आशंका जाहिर की है।