रिपोर्ट अरविंद थपलियाल।
उत्तरकाशी जनपद के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कलोगी मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया तथा शारीरिक श्रम में 10 मीटर की दीवार का निर्माण कर फील्ड का चौड़ीकरण किया गया जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विश्व एड्स दिवस में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रा इ का कलोगी के स्वयं सेवी छात्र छात्राओं के द्वारा प्रत्येक वर्ष विद्यालय कि भूमि खाली भूमि मे बरसात के मौसम में कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर काफी मात्रा में झाड़ियों कि कटान कि जाती हैं और साथ में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाता है।इस दौरान प्रधानाचार्य सुशील कुमार चंद्रा , मंच संचालक जनार्दन डोभाल ,राजवीर रावत , दिनेश बडोनी श्रीमती कविता रावत , राजेंद्र सिंह राणा आदि स्टाफ उपस्थित रहे।