Clean and Green Environment Society द्वारा देहरादून जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सिद्धदोष बंदी जितेंद्र राणा की आर्थिक मदद की गई। देहरादून जेल में जितेंद्र राणा आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है और इन्होंने अभी तक 16 वर्ष 8 महीने की सजा काट ली है। जितेंद्र राणा आजीवन कारावास के अलावा एन डी पी एस केस में भी सजा भुगत रहे है जिसकी जुर्माना राशि 1 लाख रुपये है। जितेंद्र राणा जेल में कारपेंटर का कार्य कर रहे है और इनका आचरण बहुत अच्छा है।देहरादून जेल के जेलर श्री पवन कोठारी द्वारा समिति से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया था कि यदि उक्त सिद्धदोष बंदी की कुछ आर्थिक मदद संस्थाओं के माध्यम से की जाए तो वे जेल से रिहा कर दिए जाएंगे। उनकी सजा की धनराशि में अभी 35000 रुपये की कमी थी जो अब थोड़े थोड़े योगदान से और भी कम रह गयी है। सरकार की पालिसी के अनुसार बंदी की रिहाई पर तब तक विचार नही किया जाता जब तक कि वो दूसरे केस की धनराशि का भुगतान ना कर दे। इसलिए देहरादून जेल के जेलर के अनुरोध पर समिति क्लीन एन्ड ग्रीन एनवायरनमेंट ने उक्त सिद्धदोष बंदी जितेंद्र राणा की कुछ आर्थिक मदद करने का विचार किया और जेल में जेलर को आर्थिक धनराशि सौपी। जेलर श्री पवन कोठारी द्वारा समिति को आर्थिक मदद किये जाने हेतु देहरादून जेल की और से धन्यवाद पत्र प्रस्तुत किया गया और सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, दीपक वासुदेवा, नितिन कुमार, गगन चावला, मंजुला रावत तथा सुश्री सोनिया उपस्थित रहे।