ब्यूरो रिपोर्ट।
सुशासन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिले के कई ग्रामीण इलाकों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। साथ कई महत्वपूर्ण सुझावों को भी नोट किया। जिसकी रिपोर्ट आज शाम को जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
सुशासन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड शासन से नियुक्त प्रभारी सचिव उत्तरकाशी हरीश चंद्र सेमवाल की अध्यक्षता में विकास खंड नौगांव के दियाडी गांव में चौपाल हुई। वहीं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मनेरी एवं अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी जे पी तिवारी समेत आला अधिकारियों ने भी सुदरवर्ती गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनीं।
रविवार को प्रभारी सचिव हरीश सेमवाल ने विकास खंड नौगांव के ग्राम पंचायत दियाडी में ग्रामीणों की समस्या सुनीं। चौपाल सुबह 10 बजे से शुरू हुई। चौपाल में कई समस्या प्रभारी सचिव के सामने आई। जिसमें 16 शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।ग्राम प्रधान दियाडी सुषमा वर्मा ने ए०एन०एम सेन्टर खोलने, महिला मिलन केन्द्र निर्माण, भुनाडगाव मोटरमार्ग सुदृढीकरण,प्राथमिक शिक्षको की नियुक्ति की मांग की। उन्होंने तकनीकि कृषि का प्रशिक्षण एवं वन विभाग से सम्बन्धित समस्याएं भी बताई। जिस पर सचिव ने सम्बन्धित विभागों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौपाल में 17 विभागो के अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
चौपाल में उप जिलाधिकारी बड़कोट देवानन्द शर्मा,खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र जोशी,ग्राम प्रधान सुषमा वर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान हुकम सिंह चौहान एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।