ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
स्टार्टअप नीति के तहत उद्योग विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले स्टार्ट अप बूट कैंप का प्रथम दो दिवसीय कैंप, आई. आई. एम. काशीपुर के सहयोग से रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में आयोजित किया गया. बूट कैंप का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सविता गैरोला द्वारा किया गया। उद्योग निदेशालय से आये उप निदेशक उद्योग राजेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि यह बूट कैंप प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं इन बूटकैंप के माध्यम से स्टार्टअप आइडिया चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है और आइडिया को बिजनेस में कन्वर्ट करने के लिए इनक्यूबेशन समेत विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन उपलब्ध कराए जाते हैं. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया जिला स्तर पर भी इनोवेशन फंड उपलब्ध है यदि कोई व्यक्ति अपना स्टार्टअप करना चाहता है तो इसके लिए आवेदन कर सकता है उन्होंने कहा उत्तरकाशी जैसे दूरदराज के जनपदों में बूट कैंप आयोजित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे युवा स्टार्टअप लेकर आए और राज्य की पलायन समेत बेरोजगारी की समस्या को दूर कर सकें. राजेंद्र कुमार द्वारा बताया गया आयोजित होने वाला बूट कैंप का पांचवा संस्करण है व 18 स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं हर बूटकैंप में से स्केलेबल आईडिया को चयनित कर राज्य स्तर पर ग्रैंड चैलेंज कराया जाएगा. ग्रैंड चैलेंज में सर्वश्रेष्ठ 10 विचारों को माननीय मुख्यमंत्री के स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी महाप्रबंधक शैली डबराल प्रबंधक दीपेश चौधरी महाविद्यालय के डा० महेन्द्र पाल परमार, आई. आई. एम. काशीपुर के प्रोफेसर शौकत अली, जगदीश साहू व राम कुमार द्वारा प्रतिभागियों को बिजनेस प्लान के बारे में जानकारी दी गई।