ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
रविवार 8 जनवरी को होने वाली पटवारी/लेखपाल की लिखित भर्ती परीक्षा के लिए उत्तरकाशी जनपद में 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये जिसमें विकासखडं नौगांव व पुरोला भी सामिल है। अटल उत्कृष्ट विद्यालय कलोगी में भी युवाओं की तरफ से सोशल मिडिया पर अतिथि देवों भव:के तहत अभियान छेडा़ गया क्षेत्र में पहली बार प्रतियोगी परीक्षा के लिये केंद्र राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज को बनाया गया । भजपा नेता एवं समाजसेवी संजय थपलियायाल, ग्राम प्रधान विशालमणी डोभाल, ग्राम प्रधान तियां मुकेश थपलिया, पूर्व प्रधान हेमलता डोभाल, विशालमणी डोभाल ने एक पोस्टर जारी कर सभी परीक्षार्थीयों के लिये रात्री विश्राम व भोजन व्यवस्था के लिये एक पोस्टर भी बनाया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, भाजपा नेता संजय थपलियाल के द्वारा अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किये गये पोस्टर में लिखा है कि जिनका पेपर अटल उत्कृष्ट विद्यालय कलोगी में है उनके खाने व रहने की व्यवस्था कर दी गई है साथ ही नीचे नंबर भी शेयर कर रखे हैं, इसके अलावा भी क्षेत्र के समाजसेवी जगमोहन बिट्टू निवासी हिमरोल ने परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क व्यवस्था हिमरोल में रहने खाने की कर रखी है, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष राकेश राणा ने अपनी फेसबुक पर लिखा कि जिन छात्र/छात्राओं का पटवारी लेखपाल का पेपर है उनकी व्यवस्था ग्राम कलोगी में सुनिश्चित है।
वही यमुना घाटी के विकासखडं पुरोला के गुंदीयाटगांव को भी परीक्षा केंद्र बनाया है वहां के ग्रामीणों ने फैसला लिया कि पटवारी /लेखपाल के परीक्षार्थीयों के लिये रात्री विश्राम और खाने की व्यवस्था गांव की तरफ से होगी, यमुना घाटी के यह ग्रामीणों एवं समाजसेवी अथिति देवो भवः की पंरपंरा चरितार्थ कर रहे है।