ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला सभागार में अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, नैनों योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना, होमस्टे, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने ओर गर्भवती महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से परामर्श व अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद में डिलीवरी प्वॉइंट की सूची तैयार कर अस्पताल में प्रसव की मासिक रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए। दीनदयाल योजना के तहत लाभार्थियों की तहसीलवार सूची प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार ओर आयवृद्धि के लिए संचालित योजनाओं को पूरी तत्परता के क्रियान्वित कर लक्ष्यों को समय से पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों की ई-केवाईसी के पूर्ण करने व जनपद के विभिन्न स्थानों में कैम्प लगाने के निर्देश कृषि अधिकारी को दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ विनोद कुमार कुकरेती, प्रबंधक जिला उद्योग शैली डबराल,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,जिला अर्थ सांख्यकी अधिकारी चेतना अरोड़ा, सीवीओ भरत दत्त ढोण्डियाल,सहायक अभियंता जल निगम प्रवीन राज एवम अन्य अधिकारी मौजूद रहे।