रिपोर्ट दयाराम थपलियाल।
उत्तरकाशी ( डामटा) –
प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में आज राजकीय इंटर कॉलेज -डामटा मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुरोला विधान सभा क्षेत्र के विधायक दुर्गेश्व लाल ने कार्यक्रम में शिरकत की । कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । इस मोके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्व लाल छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुये जीवन में निरन्त मेहनत के साथ आगे बढने तथा उत्कृष्ट प्रर्दशन करने की प्रेरणा दी गयी ।
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से देश के समस्त छात्र छात्राओं ,अभिभावकों ,अध्यापकों को परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से अपना मार्गदर्शन दिया परीक्षा से पूर्व छात्र छात्राओं को मनोवैज्ञानिक दबाव से उभरने और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर निर्देशित किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के होनहार उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरोला अजीत भण्डारी विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवन्त कुमार काला भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल निवर्तमान मंडल अध्यक्ष बचन चौहन , शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशन सिंह चौहान, शिक्षक अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष दयाराम थपलियाल,सरदार सिंह राणा, हुकम सिंह चौहान,चैन सिंह रावत, अनिल चौहान विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं आदिउपस्थित रहे ।