ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जिले के मोरी नेटवाड क्षेत्र के दूरस्थ गांव वैनौल मैं रविवार को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ भरत दत्त ढौंडियाल ,सचल टीम पशुपालन विभाग उत्तरकाशी द्वारा नैटवाड़ मोरी कैट प्लान योजना के अंर्तगत टोंस वन विभाग पुरोला के सानिध्य में ग्राम वैनौल में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ भरत दत्त ढौंडियाल ने कहां कि शिविर मे 40 पशुपालक एवं 122 पशुधन लाभान्वित हुए एवं 22 लोगों के केसीसी फार्म भरे गए।
शिविर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालको से पशुपालन संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। वही इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नमित मोहन बिजलवान द्वारा पशुपालकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन बीमा, पशुओं में होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर में वन क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण कुकसाल, वी. अ. नितिन कुमार पंचोला, वन दरोगा हरिमोहन राणा, अनिल हिंगवाड़, रविन्द्र एवं राहुल एवं फार्मेसिस्ट बीरभद्र सिंह पंवार, पशुधन सहायक मेहमान सिंह आदि ने प्रतिभाग किया ।