ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत अनिका ट्रेडर्स पौधशाला लोदन मे आए दिन सेब के पौधों के लिए काश्तकार जनपद के दूरदराज के क्षेत्रों से लोग आ रहे हैं ।
अनिका ट्रेडर्स पौधशाला से सेब के पौधे ले जाने वाले किसानों ने बताया है कि उनको उच्च गुणवत्ता युक्त रूटस्टॉक के पौधे दिए गए हैं, जिसके लिए किसानों ने कृषि एवं बागवानी मंत्री गणेश जोशी एवं निदेशक उद्यान विभाग डॉक्ट हरमिंदर सिंह बवेजा का आभार व्यक्त किया।
साथ हि स्थानीय काश्तकारों ने बताया कि क्षेत्र में सेब की पौधशाला खुलने से उनको उच्च गुणवत्ता युक्त और अपनी पसंद के पौधे अपने नजदीक में ही मिलने पर खुशी जताई , साथी काश्तकारों ने बताया कि इससे पहले वह सेब के पौधा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जाया करते थे लेकिन अब क्षेत्र में ही पौधशाला खुल जाने से उनको अगर कभी कम पौधे भी चाहिए होंगे तो हिमाचल और जम्मू-कश्मीर नहीं जाना पड़ेगा वही पौधा उनको अब अनिका पौधशाला में मिल रहा है, जिसके लिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं निदेशक बागवानी डॉ हरमिंदर सिंह बवेजा को धन्यवाद दिया।
किसानों की आय दोगुना करने के साथ ही बागवानी को आर्थिकी का बड़ा जरिया बनाने के लिए उद्यान विभाग उत्तराखंड के द्वारा ‘मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना’ के तहत पौधों का वितरण किया जा रहा है।