ब्यूरो रिपोर्ट।
होटल, फड, ठेलों की भी जांच जरूरी
जिला बाल कल्याण समिति ने पिथौरागढ नगर में तेजी से फैल रहे पीलिया संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जल संस्थान, खाद्य विभाग, नगरपालिका और अस्पताल प्रबंधन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट, सदस्य जगदीश कलौनी, मनोज कुमार पांडेय और रेखा रानी ने जिला अस्पताल पिथौरागढ का निरीक्षण कर पीलिया संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड रहे विपरीत प्रभाव की जानकारी प्राप्त की। अस्पताल प्रबंधन ने समिति को बताया कि नगर में गत वर्ष सितंबर से ही पीलिया संक्रमण फैलने लगा है। प्रदूषित पेयजल के साथ ही होटल, ढाबों, फड और ठेलों पर पानी पूरी, समोसे, टिकिया आदि का प्रयोग बच्चे अधिक मात्रा में करते हैं। खुली जगहों पर बिकने वाले इस सामग्री के कारण भी पीलिया पैर पसार रहा है।
बाल कल्याण समिति ने खाद्य निरीक्षक और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर ठेलों, होटलों में तत्काल जांच के निर्देश दिए। समिति ने इससे पूर्व नगर में खुले में मिल रहे खाद्य पदार्थों की दुकानों का भी जायजा लिया और कई तरह की खामियां पाई।
समिति ने इससे पूर्व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलथल में बालिकाओं के साथ जागरुकता शिविर का आयोजन कर उन्हें लैंगिक अपराध, बाल श्रम, बाल विवाह, गुड टच, बैड टच आदि पर जानकारी दी। प्रधानाचार्या डाक्टर सरोज जोशी ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए शिविर में शामिल अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट, सदस्य जगदीश कलौनी, रेखा रानी, मनोज कुमार पांडेय के प्रति आभार प्रकट किया।