रिपोर्ट अरविंद थपलियाल।
भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश स्तर पर लोकसभा में हुये राष्ट्रपति के अभिभाषण को जन जन तक पंहुचा रही है।
जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न मंडलों और शक्तिकेद्रों पर पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण को पंहुचा रही है,भाजपा ने आज जनपद के मंडल बर्नीगाड़ में मंडल महामंत्री जगमोहन रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी जिसमें सबसे पहले महापुरूषों की फोटों पर पुष्पांजली दी गयी और दीप प्रजल्वलन किया गया उसके बाद वंदे मातरम का राष्ट्रगीत गाया गया,कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में भाजपा ने दयाराम थपलियाल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन हुआ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने केद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का उलेख किया और कार्यकर्ताओं को लोगों तक पंहुचाने की बात कही।
मंडल महामंत्री जगमोहन रावत ने बताया कि भाजपा गरीबों की पार्टी है और केंद्र की मोदी नेतृत्व वाली सरकार लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पंहुचाने का काम कर रही है।
शक्तिकेंद्र सम्मेलन में मंहामंत्री अनिल चौहान,उपाध्यक्ष जगवीर चौहान,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुदेश बडोनी,महिला मोर्चा अध्यक्ष किरन रावत,मनीष राणा,धनीराम थपलियाल,घनश्याम डोभाल सहित दर्जनभर कार्यकर्ता मौजूद रहे।