ब्यूरो रिपोर्ट ।
प्रदेश में ‘मेरा गांव मेरी सड़क‘ योजना के तहत ‘धड़ाधड़’ बन रहीं हैं सड़कें। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ‘मेरा गांव मेरी सड़क‘ योजना के अन्तर्गत सड़कों के लिए 2 करोड़ 83 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
जिसमें कि उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड नौगाव के लिए चार सड़को कि स्वीकृति मिली है ग्राम पंचायत पालुका में मुख्य मोटर मार्ग पर स्थित रोली नामक स्थान से संगोली तक मोटर मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत मंझयाली के पटालि सेरी सेम जियाली खड़ तक मोटर मार्ग निर्माण, पंचायत कफनौल में बुनकर सेंटर तक मोटर मार्ग निर्माण, मुख्य मोटर मार्ग से फुआणगांव तक मोटर मार्ग निर्माण ।
भाजपा नेता एवं समाजसेवी संजय थपलियाल एवं ग्रामीणों नेने नौगाव ब्लॉक के लिए चार सड़कों की स्वीकृति दिलवाने के लिए ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।