रिपोर्ट अरविंद थपलियाल
समाजसेवी डॉक्टर कपिल देव रावत दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुये हैं और केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो कपिल देव रावत जल्द भाजपा की सदस्यता ले सकतें हैं,माना जा रहा है कि कपिल एक बडे़ जन सैलाब के साथ भाजपा की सदस्यता लें सकतें हैं ऐसा बताया जा रहा है।
डॉक्टर कपिल आज दिल्ली में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की और उसके बाद राज्य सभा सांसद अनिल बलुनी से मुलाकात करेंगे।
निकाय चुनाव को देखते हुये राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है और नेता एक पार्टी छोड़ दूसरे पार्टी का दामन थाम रहे हैं हांलाकि कपिल एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह अब भाजपा की सदस्यता ले सकतें हैं ऐसी जानकारी मिल रही है।
बतादें कि आज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता अतोल रावत ने भाजपा का दामन थामा और अब समाजसेवी कपिल देव रावत भाजपा का दामन थामेंगे तो यह दिलचस्प होगा और नगर पालिका बड़कोट की राजनीति में समीकरणों के नये पैंतरे तैयार होंगें।
नगर पालिका बड़कोट चुनाव के लिये दर्जनों कद्दावर नेता तैयारी में जुटें हैं और कपिल रावत भी वर्षों से सेवा में लगें हैं और अब वह भाजपा में शामिल होने के संकेत दे रहे हैं और भाजपा के टिकट पर नजर जरूर रहेगी और तय तो पार्टी करेगी लेकिन राजनैतिक हलचल जरूर है और नेताओं की बेचैनी भी बढनी लाजमिय है।
समासेवी डॉक्टर कपिल देव रावत से हमने संपर्क साधने की कोशिस की तो कपिल ने बताया कि यह कुछ दिन में स्पष्ट हो जायेगा और चुनाव लड़ने की इच्छा उन्होने जाहिर जरूर की।
अब देखना यह होगा कि इस मुलाकात के सियासी मायने कितने कारगार साबित होतें हैं यह देखना होगा।