रिपोर्ट अरविंद थपलियाल।
नगर पालिका परिषद बड़कोट में पर्यावरण मित्रो के लिए स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया,
शिविर जिला अधिकारी ,एवं शासन के दिशा निर्देशो के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट में स्वास्थ्य आरोहण योजना के अन्तर्गत पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,शिविर में बी० पी० और खून की जांच प्रतिरक्षण व आवश्कता नुसार, दवाइयां निशुल्क वितरित की गई ।
शिविर में 37 पर्यावरण मित्रों का परीक्षण किया गया,डॉ रोहित भण्डारी,डां पवन रावत,डॉ अंकिता,फर्मासिस्ट कैन्तूरा व पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़,स्वास्थ्य निरीक्षक जयनन्द सेमवाल्,पर्यवेक्षक विनोद रावत ,संजय रावत,अंकित मनीष्, सुन्दर लाल,अशोक मौजूद रहे।