रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
कबड्डी संघ उत्तरकाशी से सीनियर बालिका वर्ग में कुमारी रंजना पुत्री पौनी सिंह नेगी ग्राम नुराणू पोस्ट नैटवाड़ ब्लाक मोरी उत्तरकाशी ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 4 और 5 फरवरी 2023 को गदरपुर उधम सिंह नगर में प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय कबड्डी में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय कैम्प के लिय चयन हुआ था । जो कैम्प 10 से 20 मार्च तक कोच ऋषिपाल कोच उत्तराखण्ड कबडडी संघ के नेतृत्व मे हुआ था । एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 23 से 26 मार्च 2023 तक हरियाणा में 69 सीनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप हुई है जिसमें उत्तराखंड की टीम से कुमारी रंजना ने उत्तराखंड की टीम से प्रतिनिधित्व किया । उत्तरकाशी जिला कबड्डी संघ के महासचिव शशिपाल सिंह चौहान ने बताया कि बालिका के पिता किसान है बालिका हरियाणा में कबड्डी का प्रशिक्षण ले रही है, इस उपलब्धि के लिए जिला कबड्डी संघ उत्तरकाशी के अध्यक्ष विनोद डोभाल, व कबडडी संघ उत्तरकाशी के सभी सदस्यों ने उत्तराखंड कबड्डी संघ का सहयोग का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।