ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड नौगाव के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल डामटा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशि मोहन राणा, जिला कार्यवाह राम प्रसाद बिजल्वाण ने दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गान से की गयी । इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया।जिसमें कार्यक्रम में सभी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।
इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी,हिमाचली, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी गीतो एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गयी ।इसके अलावा नृत्य नाटिका, हास्य व्यंग्य, कवि सम्मेलन, देश भक्ति, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक उत्थान, बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ आदि विषयों पर सन्देश परख प्रस्तुतियाँ दी गयी।
इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। विद्या मंदिर प्रधानाचार्य रमेश नौटियाल ने सभी छोटे-छोटे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस दौरान पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि उन्होंने इस विद्यालय के लिए पहले ही वर्ष मैं अपनी विधायक निधि से शौचालय का निर्माण करवाया, और साथ ही विद्यालय के लिए कंप्यूटर आदि देने की घोषणा भी की, इस दौरान नन्हे मुन्ने कलाकारों की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की साथ ही कहा कि स्कूल में छात्र छात्राओं की नींव मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है, । वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई दी। इस दौरान यश्वीर सिंह रावत प्रधानाचार्य शिशु मंदिर,मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी बलवीर चौहान, , सरदार सिंह राणा,कुशला नंद नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार दयाराम थपलियाल, बचन सिंह चौहान, मीना रावत, अर्जुन सिंह पंवार, चतर सिंह चौहान, पूरन सिंह चौहान,नरेश कुमार, अनिल चौहान, मनीष राणा , मुकेश पंवार, राम सिंह, शीशपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।