ब्यूरो रिपोर्ट हो गईल ब
चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों को देखने उत्तरकाशी दौरे पर पहुँचे गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने सोमवार को श्री यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने प्रसाद योजना का उद्घाटन किया।
ग्राम्य विकास की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत यमुनोत्री धाम में मां यमुना ग्राम संगठन खरसाली की महिलाओं द्बारा प्रसाद योजना बनाने की शुरुआत की गई। इस दौरान आईजी, कमिश्नर गढ़वाल द्बारा स्वयं सहायता समूह द्बारा तैयार किया जा रहे प्रसाद की सराहना की।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,अध्यक्ष गंगोत्री मंदिर समिति हरीश सेमवाल,सचिव सुरेश सेमवाल,कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल,संदीप राणा,आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल, एसपी अपर्ण यदुवंशी,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,अपर जिलाधिकारी तीर्थापल सिंह,एसडीएम बड़कोट जितेंद्र कुमार,चतर सिंह चौहान,सीएमओ डॉ रमेशचंद्र पंवार,अधिशासी अभियंता मनोहर सिंह,ईई एनएच राजेश पंत खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी , ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविंद्र नौटियाल आदि उपस्थित रहे।