रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
जिले की 75 इंटर कालेज एवं 52 माध्यमिक स्कूलों के दसवीं से लेकर 12वीं तक के करीब 12 हजार छात्र-छात्राओं के मूल निवास,स्थायी निवास,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,चारित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी प्रमाण पत्र उनके स्कूल में ही बन सकेंगे। बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में “अपणों स्कूल,अपणु प्रमाण” को लेकर एनआईसी सभागार उत्तरकाशी में शिक्षा विभाग एवं सम्बंधित एसडीएम के साथ बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अपणों स्कूल,अपणु प्रमाण पत्र को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं सम्बंधित प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी तय करते हुए प्रमाण पत्र बनाने में अपेक्षित सहयोग लिया जाय।11वीं औऱ 12वीं के छात्र-छात्राओं के अलावा दसवीं के बच्चों के भी उक्त प्रमाण पत्र बनाएं जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 16 मई तक सभी बच्चों से प्रमाण पत्र बनाने में लगने वाले दस्तावेज एकत्र किए जाय। तदोपरांत 17 मई को इंटर कालेजों एवं माध्यमिक स्कूलों में शिविर लगाकर मिशन मोड पर प्रमाण पत्र बनाएं जाय। जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं जिला समन्वयक सीएससी को निर्देशित किया कि प्रत्येक कालेज में सीएससी टीम भेजी जाय ताकि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में लगने वाले प्रमाण पत्र बनाएं जा सकें।
बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएन काला,जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, एवं वर्चुअल माध्यम से एसडीएम बड़कोट जितेंद्र कुमार,एसडीएम पुरोला देवानन्द शर्मा व खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।