रिपोर्ट अमित नौटियाल।
राजपुर रोड़ विधानसभा के अन्तर्गत स्मार्टसिटी द्वारा निर्माणाधीन कार्यो की धीमी गति से जनमानस एवं व्यापारियो को हो रही विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए आज विधायक श्री खजानदास ने स्मार्टसिटी सहित, लो०नि०वि०, यूपीसीएल, जल संस्थान, पीआईयू, एवं निर्माण कार्यो से संबधित विभागो के साथ संयुक्त बैठक ली तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खोदी गई एवं क्षतिग्रस्त सड़को, नालियों, विद्युत लाइनो को शीघ्र ही ठीक किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दियें तथा जनहित के कार्यो में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बरदाश्त नहीं किये की बात कही।
जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विधायक जी एवं जनमानस से प्राप्त सभी समस्याओं का समाधान वर्तमान में पूर्ण कर लिया गया है तथा आगे से प्राप्त किसी भी प्रकार की समस्याओं का निदान तत्काल रूप में प्राथमिकता में किया जायेगा। साथ ही उन्होनें कहा कि एक सप्ताह के भीतर जल संस्थान द्वारा स्मार्टसिटी परियोजना के तहत गांधी रोड़ में फायर स्टेशन के पास निर्मित 1.26 करोड़ के नलकुप एवं घंटाघर के पास 64.62 लाख रूपये से निर्मित नलकुप का लोकार्पण कर दिया जायेगा जिससे क्रमशः 1200 एलएमपी, 700 एलएमपी पेयजल आपुर्ति होगी और धामावाला, पल्टन बाजार, मच्छी बाजार, डिस्पेंसरी रोड़, मोती बाजार, टिप्पटाप वाली गली, मजार वाली गली, चाटवाली गली, घोसी गली, इलाहाबाद बैक वाली गली सहित आस-पास के तमाम क्षेत्रों में पेयजल समस्या का समाधान होगा।
स्मार्टसिटी के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि देहरादून की पहचान पल्टन बाजार में फसाड/छज्जो के कार्यो को हर हाल में 30 मई तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
यूपीसीएल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्टसिटी के अन्तर्गत सभी विद्युत लाइनो को भुमिगत किये जाने के कार्यो को शीर्घ पूरा कर लिया जायेगा।
श्री दास ने मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह जी धामी का आभार जताते हुये कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी के द्वारा समय-समय स्मार्टसिटी के कर्यो पर रखी जाने वाली पैनी नजर का ही परिणाम है कि आज स्मार्टसिटी के कार्यो को गति मिल पाई है।
साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि शीघ्र ही मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा हरिद्वार रोड़ में स्मार्टसिटी के द्वारा 204 करोड़ की लागत से बनायें जाने वाली ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य के शिलान्यास के साथ-साथ लगभग 13.00 करोड़ की लागत से दून लाइब्रेरी, परेड ग्राउन्ड के नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी कर दिया जायेगा।
अधिशासी अभियन्ता पीआईयू, सिंचाई एवं जल निगम के अधिकारियों द्वारा आस्वश्त किया गया कि उनके द्वारा समय सीमा के भीतर समस्त सड़को, आन्तरिक मार्गो, नालो एवं सीवर लाइनो का निर्माण कर पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस अवसर सीजीएम स्मार्टसिटी श्री जगमोहन सिंह चौहान, अधिशासी अभियन्ता पीआईयू श्री प्रवीन कुश, श्री आशीष भट्ट, गौरव सकलानी, श्री विष्ट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री विशाल गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष अम्बेडकर मण्डल श्री पंकज शर्मा, मण्डल अध्यक्ष करनपुर श्री राहूल लारा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।