ब्यूरो रिपोर्ट
बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जनपद मैंअपर निदेशक गढ़वाल डॉ अशोक कुमार के द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम एवं लम्पि स्किन डिजीज से ग्रसित पशुओं के उपचार एवं रोकथाम आदि की समीक्षा की गई, साथ ही इसी दौरान डॉ अशोक कुमार के द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया , निरीक्षण के दौरान डॉ अशोक कुमार ने विकासखंड डुंडा के राम रतुड़ीसेरा एवं ग्राम गेंवला में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही उनके द्वारा पशु चिकित्सालय नेताला द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई ।
इस दौरान मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल डॉ. विपिन असवाल, डॉ. योगिता अधिकारी, श्री गोविंद सिंह राणा, श्री उत्तम मेहर,श्री राजेश पंवार एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।