25 मई, 2023 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया।हाईस्कूल परीक्षा 2023 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 132114 थी। > हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 127844 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 108890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 रहा।प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में
बी०एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम, टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्रवंशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/ 500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल डामटा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा स्कूल के दो विद्यार्थी ने उत्तराखंड बोर्ड में प्रदेश स्तर पर 22 वा स्थान आर्यन रावत पुत्र श्री राकेश रावत एवं 24 वां स्थान रितिक पुत्र श्री मनवीर ने प्राप्त किया।
आर्यन रावत ने 94.6% तथा ऋतिक ने 94.2% अंक किये प्राप्त, 100% प्रतिशत रहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डामटा का रिजल्ट।
25 मई, 2023 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया।
हाईस्कूल परीक्षा 2023 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 132114 थी। > हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 127844 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 108890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 रहा।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में बी०एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम, टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्रवंशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/ 500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल डामटा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा स्कूल के दो विद्यार्थी ने उत्तराखंड बोर्ड में प्रदेश स्तर पर 22 वा स्थान आर्यन रावत पुत्र श्री राकेश रावत एवं 24 वां स्थान रितिक पुत्र श्री मनवीर ने प्राप्त किया।