ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उन परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है,जो या तो कुछ नंबरों से एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, या फिर जो परीक्षार्थी यह सोच रहे हैं कि उनके कम नंबर आए हैं,उनको अंक सुधार परीक्षा देने का अवसर इस साल से मिलने जा रहा है ।
उत्तराखंड बोर्ड के असफल हुए छात्रों को फिर मिलेगा मौका,फेल हुए छात्र-छात्राओं के लिए शासन से राहत देने वाली खबर,फेल हुए छात्रों को सुधार परीक्षा देने पर बनी सहमति,छात्रों को सुधार परीक्षाओं के लिए दिए जायेंगे तीन मौके ,हाई स्कूल में 2 और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र छात्राओं को पास होने के लिए मिलेंगे तीन अवसर, असफल छात्रों को परीक्षा शुल्क के ₹200 प्रति विषय और ₹50 प्रमाण पत्र सह अंक पत्र के रूप में देने होंगे, प्रदेश सरकार के द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों को लेकर नया नियम बनाया गया है। जिसके तहत हाई स्कूल में 2 विषय में अंक सुधार परीक्षा का मौका बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगा तो वही इंटरमीडिएट के छात्रों को एक विषय में अंक सुधार परीक्षा कब मौका मिलेगा। उत्तराखंड कैबिनेट में जहां फैसले पर मुहर लगा दी थी तो वही उत्तराखंड शासन ने शासनादेश भी जारी हो कर दिया।